The live ink desk. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 60 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक्री कीशुरुआत की। सोमवार को जोशी ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संध लिमिटेड की वैन कोहरी झंडी दिखाई। यह वैन दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोयडा में रियायती दर पर लोगों कोटमाटर उपलब्ध कराएगी।
केंद्र सरकार ने यह पहल बाजारमें टमाटर कीबढ़ती कीमतों को रोकने के लिए की है। टमाटर के वाहन कोहरी झंडी दिखाते हुए जोशी ने कहा, आज से 60 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचा जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, बढ़ती खाद्य वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने और उपभोक्ताओं केहितों की रक्षा करने केलिए केंद्र सरकार ने स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) की स्थापना की है। जब आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते हैं तो ऐसी वस्तुओं की खरीद के लिए पीएसएफ काउपयोग किया जाता है। इसके द्वारा उत्पाद को सीधे उत्पादकों अर्थात किसानों से खरीदा जाता है। इसका फायदा उपभोक्ताओं को होता है।
हालांकि, टमाटर के प्रकरण में पीएसएफ का प्रयोग नहीं किया गया। यह खरीद सीधे मंडियों से की गई है। बताया कि सोमवार से 60 रुपये प्रति किलो टमाटर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो, नेहरू प्लेस, कृषि भवन, सीजीओ कांप्लेक्स, लोधी कालोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, द्वारका, नोएडा (सेक्टर 14, 76), रोहिणी और गुरुग्राम पर शुरू की जाएगी। आने वाले दिनों में बिक्री स्थलों कीसंख्या बढ़ाई जाएगी।