प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सिविल लाइंस व महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने सिविल लाइंस एरिया में संचालित स्पा सेंटर में रेड की और मौके से 13 युवतियों के साथ सात युवकों को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में स्थित जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर और वेव्स स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी। पुख्ता सूचना पर दबिश दी गई। इस दौरान कुछ महिलाएं व पुरूष आपत्तिजनक हालत में पाए गए, जिनमें से एक विदेशी महिला भी शामिल है।
जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर और वेव्स स्पा सेंटर से कुल 13 महिलाओं व सात पुरूषों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी, आंध्रप्रदेश का भी एक आरोपी
इसमें राम गोपाल उर्फ राजू पुत्र रामप्रसाद (फाफामऊ बाजार), राहुल कालिया पुत्र कमल किशोर कालिया (पालमपुर, पिलखुआ, हापुड), टीवी रामा रेड्डी पुत्र सुब्बा रेड्डी (जमीनदार कालोनी, रायावरम्, जनपद ईस्ट गोडावरी, आंध्रप्रदेश), सतीश पंडित पुत्र हरिनंदन पंडित (नैनी चकदोदी, नैनी), मोहम्मद इरफान मिया पुत्र इनाम मिया (माधवबाडी, प्रेमनगर, बरेली), मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद रमजान (इस्माइलगंज, फूलपुर, प्रयागराज) और अनुज तिवारी पुत्र चंद्रकांत तिवारी (पहसना, मछलीशहर, जौनपुर) को गिरफ्तार किया गया है।
सेक्सवर्धक दवाओं के साथ 20 मोबाइल फोन भी मिले
पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल फोन, सेक्स वर्धक दवाएं, अन्य सामग्री, खुले हुए ग्लब्स के साथ नगदी भी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामाश्रय यादव, जय अंबिका पासवान, कृष्ण मुरारी चौरसिया, राम अवतार यादव, दिग्विजय सिंह, रवींद्र शर्मा, मंजू गौतम, सोनाली सिंह, विनय पाल, ज्योति यादव, निरंजन राय, पूजा पटेल, सन्नो देवी, पूजा देवी, सुजाता पटेल, सुजाता सक्सेना, प्रियंका आदि शामिल रहीं।
One Comment