अवधराज्य

नहीं चलने देंगे पीपीजीसीएल की मनमानी, एमडी को फटकार

बारा विधायक डा. वाचस्पति ने कहा- गोद लिए ग्राम पंचायतों में अविलंब उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधाएं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा पावर प्लांट से प्रभावित व गोद लिए ग्राम आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जबकि पीपीजीसीएल की स्थापना के समय ही प्रबंधन ने प्रभावित गांवों को विकसित करने का जिम्मा उठाया, लेकिन समय बीतने के साथ ही पीपीजीसीएल प्रबंधन ने प्रभावित गांवों को लावारिस छोड़ दिया।

शनिवार को बारा विधायक डा. वाचस्पति ने शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित पीपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके द्वारा गोद लिए पांच ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य नहीं कराया गया। आखिर क्यों, यह ग्राम पंचायतें मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बता दें कि पीपीजीसीएल के बगल की ग्राम पंचायतें, जिसमें खान सेमरा, बेमरा, बंधवा, कपारी, जोरवट प्रमुख रूप से हैं।

विधायक डा. वाचस्पति ने इन ग्राम पंचायतों में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, खेलकूद मैदान, आपदा राहत, नाली, वृक्षारोपण, और किसानों की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने सहित तमाम योजनाओं को सीएसआर फंड के द्वारा समुचित विकास के लिए तत्काल करने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने शंकरगढ़ नगर पंचायत के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए भी संबंधित को पत्र के माध्यम से कहा है। कहा कि पीजीसीएल प्रबंधन शीघ्र कार्यवाही करे, अन्यथा यहां के ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button