क्रय केंद्र से गायब मिले मंडी सचिव, डीएम ने किया औचक निरीक्षण
टोकन का रजिस्टर नहीं बनाए जाने पर लगाई फटकार, मंडी सचिव का वेतन रोकने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को लेडिहारी के नीबी और लेडिहारी मंडी समिति में बनाए गए धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मंडी सचिव के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोकने और टोकन रजिस्टर न बनाने पर मंडी निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेंः ठंड ने ली परदेशी की जान, पांच साल के मासूम ने दी मुखाग्नि
यह भी पढ़ेंः सदस्यों ने किया मुखिया का चुनाव, प्रधान के निधन पर खाली हुई थी सीट
यह भी पढ़ेंः जब ट्रांसफार्मर खराब था तो मोटर और स्टार्टर कैसे बदल दिया!
एफटीसी के द्वारा धान खरीद में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि यदि अगले तीन दिन में इनके द्वारा धान क्रय शुरू नहीं किया गया तो दोनों एफटीसी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों को समय से टोकन जारी करने, उसी समय किसानों को धान खरीद के लिए तिथि का निर्धारण करते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया है, जिससे किसानों को धान बेचने के लिए बार-बार क्रय केंद्र का चक्कर न लगाना पड़े।
जिलाधिकारी ने क्रय की प्रगति के बारे में भी जानकारी लेते हुए धान की गुणवत्ता एवं प्रजाति के बारे में भी जानकारी ली। धान के मूल्य का समय से भुगतान किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।