सकारात्मक शक्ति को बढ़ाकर मन को बनाएं शक्तिशालीः ब्रह्मकुमारी अर्चना
घर को गृहस्थ आश्रम बनाकर पवित्रता और शक्ति का माध्यम बनाना होगाः भूपेंद्र सिंह
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मन में बुरे विचार लाने से हमारी शक्तियां नष्ट हो रही हैं। हम सबको अपने मन-मष्तिक को शक्तिशाली बनाने के लिए अच्छे-अच्छे विचारों को लाकर अंदर की बुराइयों का परित्याग कर सकारात्मक शक्ति को बढ़ना होगा। आप सभी अन्नदाता हैं। स्वर्णिम भारत की पहचान हैं, धरती मां के सच्चे सपूत हैं, जहरीली खेती से बचकर प्राकृतिक खेती को अपना कर स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना होगा। यह बातें ब्रह्मकुमारी सेंटर चाकघाट की प्रभारी डा. अर्चना ने कही। वह सोमवार को लोहरा (नारीबारी) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट भाग ले रही थीं।
उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को नशामुक्ति का मार्ग अपनाना और सच्चे विचारों से शक्तिशाली विचारों से समाज निर्माण का आह्वान भी किया। केजीएमयू लखनऊ के प्रोफेसर डा. भूपेंद्र सिंह ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा मन को सकारात्मक कैसे बनाएं? और जीवन में ध्यान अपनाने को लेकर जीवन में पिता का महत्व भी समझाया।
यह भी पढ़ेंः सौरहा नाले के पास बनाई जा रही थी जहरीली शराब, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः धरा पर हरियाली से ही संरक्षित और सुरक्षित होगा हमारा भविष्यः लक्ष्मी यादव
यह भी पढ़ेंः खंड विकास अधिकारी से मिल बेघर महिलाओं ने मांगा आवास का लाभ
भूपेंद्र सिंह ने कहा, पहले के समय में हम सब को आश्रम में जाने से शक्ति और पवितत्रता का एहसास होता था। अब अपने घर को गृहस्थ आश्रम बनाकर नशा और सामाजिक बुराइयों का परित्याग कर अच्छे व्यक्ति का निर्माण करना होगा। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.प्रवीण पटेल ने कहा, सब कुछ हो और शक्ति व समर्थ्य न हो तो सब वेकार है। स्वयं शक्तिशाली होकर अपनी समस्याओं का निदान करें।
त्योंथर (मध्य प्रदेश) ब्रह्मकुमारी प्रभारी वीके सुनीता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। कहा, स्वस्थ्य और मजबूत मन-मष्तिष्क ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी सूर्यप्रताप सिंह सुधाकर ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान डा. भूपेंद्र सिंह, सुधाकर सिंह, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, वीके नीरज, हरिनारायण सिंह, अच्छेलाल सिंह, उदयराज सिंह, राजभर सिंह, गुलाब सिंह, राजमणि सिंह, बलवंत सिंह, गोविंद सिंह, धर्मराज पाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।