लक्षण दिखने पर तत्काल करवाएं कोरोना की जांचः जिलाधिकारी
जिला अस्पताल, सीएचसी पर अधिक से अधिक करवाएं सैंपलिंग
जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की समीक्षा
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल आने वाले मरीजों में आशंका के आधार पर तत्काल कोविड की जांच करवाने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा, अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में यदि वायरस के लक्षण दिखते हैं, खांसी- बुखार जैसी दिक्कत परिलक्षित होती है तो उनकी कोविड-19 की जांच करवाएं। इसमें लापरवाही न करें।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा, बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को दी जाने वाली विटामिन-ए की खुराक से सभी बच्चों को दी जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान लंबित भुगतान के संबंध डीएम ने तत्काल भुगतान किए जाने कानिर्देश सीएमओ को दिया। सीएमओ को निर्देशित किया कि सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता बनी रहनी चाहिए। स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी संडवाचंद्रिका, बेलखरनाथधाम, लक्ष्मणपुर, मानधाता, बिहार, पट्टी, कोहड़ौर, सुखपालनगर एवं शिवगढ़ को चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ेंः नये साल के जश्न पर सादी वर्दी में पुलिस रखेगी नजर, पीएसी भी तैनात
यह भी पढ़ेंः Big achievement: पेटेंट पब्लिकेशन में टीएमयू की ऊंची छलांग
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में नौ यात्रियों की मौत, पीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा
जिलाधिकारी ने डीआईओएस व बीएसए को निर्देशित किया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य के संबंध में बच्चों में जागरूकता के लिए किशोर स्वास्थ्य क्लब का गठन किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में जिलाधिकारी ने मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, वीएचएनडी की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जो आशाएं अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य नहीं कर रही हैं, उनकी लिस्ट उपलब्ध कराएं और जिनका मानदेय भुगतान नहीं हुआ है, उनका भुगतान जल्द से जल्द कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएम शुक्ल, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, डीपीएम राजशेखर समेत तमाम प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।