अवध

पांच देशी बम के साथ युवक धराया, छह का चालान

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. शंकरगढ़ पुलिस ने आज अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान एक अभियुक्त को पांच देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि आधा दर्जन लोगों का शांतिभंग में चालान किया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर थाने की पुलिस टीम ने एक युवक को पांच अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ ने बताया कि क्षेत्र के खान सेमरा नहर पुलिया के नीचे से अन्नू पुत्र पृथ्वी पाल कोल (निवासी मिश्रा पुरवा, थाना शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पांच देशी बम बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः संग्रामगढ़ से दो वांछित, नवाबगंज से वारंटी गिरफ्तार

एसओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में और कई मुकदमे पंजीकृत है। शंकरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक गंगा राम सोनकर व कांस्टेबल  रामबाबू तथा संतोष पटेल शामिल है।

दूसरी तरफ सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा, सुमित कुमार वर्मा, ऋतुराज सिंह आदि ने फूलचंद्र पुत्र रघुनाथ (निवासी लखनपुर, शंकरगढ़), रघुनाथ पुत्र अवसेरी (निवासी लखनपुर), अजय कुमार नट पुत्र मेवालाल नट (निवासी हज्जी टोला, वार्ड एक, कस्बा शंकरगढ़), सोनू मांझी पुत्र सूरज प्रसाद मांझी (निवासी ग्राम कोनिया कला, जवा, रींवा, मध्यप्रदेश), आजाद पुत्र संतोष (निवासी ग्राम कोनिया कला, जवा, रींवा, मध्य प्रदेश) और ऋषभ मिश्र पुत्र अनिल कुमार मिश्र (निवासी कुठिला, जवा, रींवा, मध्यप्रदेश) का शांतिभंग में चालान किया है।

यह भी पढ़ेंः छात्र-छात्राओं को उत्साहित कर गए आईएएस यक्ष चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button