अवधराज्य

प्रतापगढ़ पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रतापगढ़ पुलिस ने जनपद के आधा दर्जन शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन सभी अपराधियों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं। तीन हिस्ट्रीशीटर कंधई थाना क्षेत्र से, एक देल्हूपुर से और दो नगर कोतवाली क्षेत्र के हैं।

पहला हिस्ट्रीशीटर सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र विनोद त्रिपाठी (बुढ़िया माई मंदिर, दहिलामऊ, नगर कोतवाली) की एचएस संख्या 208ए है। सौरभ के खिलाफ लूट व चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इसी क्रम में एचएस संख्या 209ए के शातिर विपिन पांडेय पुत्र संतोष पांडेय (बोधी पांडेय का पुरवा, खजुरनी, कोतवाली नगर) के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, अवैध शस्त्र आदि के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

तीसरे नंबर पर तिलक तिवारी उर्फ मुकुल्ले पुत्र स्व. मकदूम तिवारी का नाम है, जो भवानीपुर, देल्हूपुर का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या, चोरी, एनडीपीएस के सात मामले दर्ज हैं। तिलक की हिस्ट्रीशीट संख्या 15ए है। एचएस संख्या 190ए के अपराधी साहेब अली पुत्र शमसुद्दीन (रामपुर कर्मियान, कंधई) गो हत्या, गोमांस की बिक्री का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चार प्रकरण दर्ज हैं।

इसी तरह एचएस 191ए के अपराधी शकील पुत्र नजीर अहमद (रामपुर कर्मियान, कंधई) के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। जबकि शहबाज उर्फ लोडर पुत्र उबैदलुर्रहमान (मंदाह, कंधई) के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट आदि के चार केस दर्ज हैं। सहबाज की हिस्ट्रीशीट संख्या 192ए है।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर रोकथाम लगाने के, सतर्क निगरानी करने के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है। यह सभी पेशेवर अपराधी हैं। इन पर लूट, चोरी, हत्या, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्र, एनडीपीएस, गो हत्या आदि जैसे गंभीर आरोपों के केस दर्ज हैं।

एसपी ने सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन और अनवरत निगरानी के निर्देश दिए हैं। सत्यापन और निगरानी के लिए एएसपी (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ नगर, सीओ रानीगंज और सीओ पट्टी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button