कृष्ण कुमार द्विवेदी
भदोही, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में बोलेरो की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब युवक प्रयागराज जाने के लिए हाईवे क्रास कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघऱ भेजा। मामले में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कुलमनपुर, जंगीगंज निवासी अजीत कुमार वर्मा (28) पुत्र उदय नारायण वर्मा आज प्रयागराज जाने केलिए घर से निकला था। उदय नारायण जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि सुबह सात बजे निकलने के बाद अजीत कुमार हाईवे पर पहुंचा और कांवड़ियों केलिए आरक्षित लेन को पैदल क्रास करने के बाद दूसरी तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एक लाख का इनामिया
इसी दौरान डिवाइडर से नीचे उतरते ही बोलेरो की चपेट में आ गया। गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही अजीत की मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के चलते आमजन सहित समूचे अस्पताल परिसर में चिकित्सकों, कर्मचारियों में शोक ने व्यक्त किया है। अजीत के पिता उदय नारायण ने गोपीगंज थाने में गाड़ी नंबर सहित अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः IMD: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार