पीड़िता का आरोप, चौकी प्रभारी ने आरोपियों तक पहुंचाई गिरफ्तारी की सूचना
भदोही (संजय सिंह). औराई थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव में एक विवाहिता के साथ पिछले महीने ससुर द्वारा जबरन बलात्कार का प्रयास किया गया। विरोध करने पर मारने -पीटने, जलाने, जान से मारने की धमकी देने के मामले मे एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर औराई थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने मंगलवार को ससुर ओमप्रकाश पाठक उर्फ पुलई, पति राहुल कुमार पाठक व एक अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी व छेड़खानी के साथ बलात्कार के प्रयास का केस दर्ज किया।
बताते चलें कि इस मामले में सोमवार को पूर्वाहन पीड़िता ने एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के समक्ष पेश होकर आप बीती घटना को बयां कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्यवाही की मांग की थी। एसपी कात्यायन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए औराई थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ससुर व पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया था।
एसपी के उक्त आदेश पर थाना प्रभारी औराई ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश में जुड़ गई है। विवाहिता ने अपने पत्र में उल्लिखित किया है कि वर्षो पूर्व औराई थाना क्षेत्र के सारीपर गांव निवासी राहुल कुमार पाठक से मेरी शादी हुई है। शादी के बाद से लेकर अब तक वह मुझसे दूरी बनाकर दिल्ली में अपनी प्रेमिका के साथ रहता है।
इसी बीच ससुर ओम प्रकाश पाठक उर्फ पुलई मेरे प्रति बुरी नीयत रखने लगा। पिछले महीने ससुर रात में जबरन मेरे कमरे का दरवाजा खुलवाकर मेरे साथ छेड़खानी की, बलात्कार का प्रयास किया। इस मामले की जानकारी मैने अपने पति को दी तो पति ने धमकाया कि मेरे पिता के खिलाफ कहीं मुंह मत खोलना। इस दौरान ससुर और पति की प्रताड़ना जारी रही।
कई बार आरोपियों ने मुझे मारापीटा और जला कर मार डालने का भी प्रयास किया। इस मामले में जब मेरे द्वारा पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया तो कोई कार्यवाही न कर सुलह-समझौता कर मामला शांत करा दिया गया।
औराई थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पीड़िता का आरोप है कि बाबूसराय पुलिस चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार होने की सूचना आरोपियों तक पहुंचा दी है। इस मामले में पीड़िता के भाई ने थाना प्रभारी को मामले से अवगत करा दिया है।
One Comment