पूर्वांचल

नये साल के जश्न पर सादी वर्दी में पुलिस रखेगी नजर, डेढ़ सेक्शन पीएसी भी तैनात

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नये साल के मौके पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस महकमे ने पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती जरूरी-जरूरी स्थानों पर की है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, माल के प्रबंधकों व व्यापार मंडलों के साथ विस्तृत वार्ता कर ली गई है। नये साल के मौके पर होटलें, रेस्टोरेंट में होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी ली गई है।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि नये साल के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी दशा में भीड़ अधिक न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त पार्किंग आदि का इंतजाम रखें।

Also Read: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दी नये साल की शुभकामनाएं

Also Read: सेवानिवृत्त उप निरीक्षकों को ASP राजेश भारती ने दी विदाई

Also Read: औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने त्रिलोकपुर में सुनीं समस्याएं

एएसपी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। पैदल गश्त के अलावा पीआरबी, थाना सेकेंड मोबाइल रात्रि 2:00 बजे तक निरंतर गश्त करेंगे। मोटरसाइकिल व वाहन पर भी पुलिसकर्मी अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त CCTV कैमरे फोटो, वीडियो की मदद सतत् निगरानी रखी जा रही है। भी कोई भी असामान्य स्थिति दिखाई देने पर वहां तैनात पुलिस बल तुरंत थानाध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारी/ कार्मिक, डेढ़ सेक्शन पीएसी, दो फायर टेंडर एलर्ट मोड में लगाए गए हैं। गंगा घाट के समीपवर्ती थानों पर पुलिस बल के साथ स्थानीय गोताखोरों को भी तैयार रखा गया है।  रिजर्व पुलिस बल भी विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button