गले मिले, हाथ मिलाया और आशीर्वाद लिया, आजकल कुछ ऐसी ही चल रही दिनचर्या
नगर पंचायत सुरियावां में भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने सुरियावां के नेहरूनगर समेत कई अन्य मोहल्लों में किया जनसंपर्क
भदोही (राजकुमार सरोज). सुबह समय से पहले उठना और देर रात तक सोना। इन दिनों निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की यही दिनचर्या चल रही है। दूसरे फेज में शामिल भदोही जनपद में मतदान 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की जाएगी। भदोही जिले के साथ-साथ नगर पंचायत सुरियावां में भी चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। सुरियावां कस्बे को समस्या विहीन बनाने के संकल्प के साथ मतदाताओं से मिलने वाले भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया को मतदाता हाथोंहाथ ले रहे हैं।
भाजपा कैंडीडेट विनय चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ नेहरूनगर, मलेपुर, सुभावनगर, कुंडीपुर सहित कई अन्य मोहल्लों का भ्रमण किया। समर्थकों के साथ पैदल मतदाताओं से मिलने पहुंच रहे विनय चौरसिया को कस्बावासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सामने पड़ते ही समकक्ष लोग गले लगा ले रहे हैं माताएं भी सिर पर हाथ रखने से नहीं चूक रही हैं। इस दौरान विनय चौरसिया को देखने के बाद लोग अपनी समस्या भी सुना रहे हैं, जो किसी भी इंसान के लिए एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।
इन सबके बीच लोगों से मिलते ही भाजपा विनय चौरसिया सभी से कस्बे के विकास के लिए सहयोग की अपील भी कर रहे हैं। विनय चौरसिया ने कहा कि यह कस्बा उनका अपना कस्बा है। यहां के लोगों से उनके अपने हैं। यहां की जनता ने साथ दिया तो यहां की समस्याएं भी उनकी अपनी हो जाएंगी, जिनका शत प्रतिशत निदान किया जाएगा। विनय चौरसिया के साथ लालजी उपाध्याय, नन्हे उपाध्याय, कल्लू, सत्यम प्रजापति गुड्डू, रऊफ हाशमी, मुहर्रम अली, विनोद चौरसिया, सुरेश नेता, मुन्नू, नसीम, जयशंकर, बाबा, विजय आदि लोग शामिल रहे। बताते चलें कि समाजसेवी विनय चौरसिया का चेहरा सुरियावां वासियों के लिए कोई नया नहीं है। वक्त-जरूरत पर वह हमेशा से सभी के साथ खड़े नजर आए हैं। कोरोना काल में उनकी सेवा भावना को सभी ने देखा और सराहा है।