पूर्वांचल

शिक्षकों को मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ, महासंघ ने सौंपा मांगपत्र

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही की जनपदीय इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सीएम को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। इस मांगपत्र में सचिव (बेसिक शिक्षा परिषद) द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश निरस्त कर शिक्षकों  को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग की गई है। इस दौरान मंडलीय महामंत्री मिर्जापुर संतोष सिंह व जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल भी मौजूद रहे।

मंडलीय महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश लगातार शिक्षक समाज के हित में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष उठाता रहा है। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने पर उनके कार्यालय द्वारा 21 अप्रैल, 2022 को और बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 24 अप्रैल, 2022 को  शिक्षकों को 100 दिन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने संबंधी ट्वीट किया गया था, किंतु शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अवहेलना कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के निर्देश के सात माह बाद बीमा कंपनियों के एजेंट के रूप में शिक्षकों को सशुल्क स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी दिलवाने के प्रयास कर रहे हैं।

मंडलीय महामंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा सचिव सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश जारी किया गया है। इससे प्रदेश के समस्त शिक्षक आक्रोशित हैं और ठगा महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अभिभावक नहीं खरीद पा रहे थे कापी-पेंसिल, शिक्षक मानिकचंद्र ने पूरी की बच्चों की जरूरत

यह भी पढ़ेंः चार स्कूलों के निरीक्षण में पांच मिले गैरहाजिर, बीएसए ने बच्चों के साथ की प्रार्थना

यह भी पढ़ेंः सिद्धि प्राप्ति के लिए आशीष दीक्षित ने करवाया खुद का कत्ल, हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः विवेक श्रीवास्तव और डा. रत्ना गुप्ता को महाकाल की नगरी में मिली शिक्षा मार्तंड की उपाधि

जिला महामंत्री क्रांतिमान शुक्ल ने कहा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा अभी तो ऐच्छिक है, लेकिन विभाग में जिस तरह से NPS ऐच्छिक था और बाद में जबरदस्ती शिक्षकों पर थोपा गया, उसी तरीके से कोई भी योजना लाई जाती है उसको सबसे पहले ऐच्छिक बनाया जाता है और उसके बाद में सब पर लागू कर दिया जाता है।

जिला मीडिया प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपुर ने कहा, शासन द्वारा जहां समस्त राजकीय कर्मचारियों को निशुल्क कैशलेश चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है, वहीं हम परिषदीय शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रितेश तिवारी, सुरेश मौर्य, इंद्रमणि वर्मा, मनोज सिंह, देवेंद्र विश्वास, शिल्पी अग्रवाल,  हरिओम श्रीवास्तव, रत्नाकर रॉय,  भानु, निशांत यादव, राजकुमार दुबे,  अरुण यति, शिव प्रसाद सरोज, शिवशरण सिंह, शिवम श्रीवास्तव, प्रदीप उपाध्याय, मनोज मौर्य, सचिन गौतम, तपन मौर्य, अनिल भट्ट, संतोष मिश्र, सिद्धार्थ यादव, प्रशांत कुमार, विकास, देवेश शुक्ल, राजीव रतन यादव, आनंद सिंह, शिवपूजन गिरि, अभिषेक पांडेय, विद्यासागर यादव, अनिल यादव, राजेश दुबे, विजय सिंह, बाल मुकुंद मौर्य, अमित कुमार, लाल अखिलेश कुमार, वेद रघुवंशी, राजेश गौतम, मुख्तार नाथ पांडेय, लाल बहादुर, राकेश पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button