भदोही अग्निकांडः जान बचाने को आरक्षी अंकित त्रिपाठी ने किया रक्तदान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों के इलाज केलिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस महकमा भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। आज, एक घायल को रक्त की जरूरत होने पर आरक्षी अंकित त्रिपाठी ने तत्काल सूर्या ट्रामा सेंटर औराई पहुंचकर रक्तदान किया। एसपी डा.अनिलकुमार ने आरक्षी के प्रयासों की सराहना की है।
यह भी पढ़ेंः Agra के खंदौली में मां-बेटी की हत्या, पति फरार
बताते चलें कि उक्त अग्निकांड में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पांच लोग एक ही परिवार के हैं। जबकि 70 लोगों का समीपवर्ती चार जनपदों के आठ अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसी क्रम में सूर्या ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज को आज रक्त जरूरत हुई।
यह भी पढ़ेंः कालीन उद्यमी और जिपं अध्यक्ष ने दी आर्थिक मदद
इस सूचना पर साइबर शाखा, ज्ञानपुर में नियुक्त आरक्षी अंकित त्रिपाठी ने बिना देर किए तत्काल अस्पताल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। एसपी ने कहा भदोही पुलिस अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कार्यों के लिए भी चढ़ बढ़कर लोगों की सेवा में समर्पित है। किसी भी आपात स्थिति में भदोही पुलिस आमजन की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध है। एसपी ने आरक्षी अंकित त्रिपाठी की सराहना करते हुए एक दिन का रिवार्ड अवकाश भी दिया है।