औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण
भदोही (संजय सिंह). अक्सर देखने में आता है कि मेडिकल स्टोर संचालक बिना पर्चे के ही लोगों को अपने मन से दवाएं दे देते हैं। ग्रामीणांचल में यह स्थिति आम है। मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने कहा, बिना डाक्टर के पर्चे के दवा न दी जाए।
औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत देते हुए कहा, इस मामले मेंविशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि डाक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक दवाएं बेची जाएं। यदि कोई भी दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही कीजाएगी।
कुमार सौमित्र ने कहा कि दवा विक्रेताओं के द्वारा नार्कोटिक की दवाओं मानक से अधिक भंडारण भी अवैध है। अनुमन्य भंडारण केअतिरिक्त यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं को स्टोर करके रखता है तो भीउसके विरुद्ध कटोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दवा सिर्फ लाइसेंस धारक स्टोर संचालक को बेचे। सभी औषधि प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं।
औषधि निरीक्षक ने कहा कि जनपद में मेडिकल स्टोर पर बिना पर्चे के दवा बेचने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं, इसकी जांच की जाएगी। गुरुवार को औषधि निरीक्षक ने औचक जांच की थी, जिसमें कई मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई थी, जिसमें आधा दर्जन दवाएं संदिग्ध मिली थीं, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।