पूर्वांचलराज्य

रक्तदान से आरोग्यता को प्राप्त करता है शरीरः विशाल सिंह

कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी ने किया रक्तदान, गिनाए फायदे। महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में शीघ्र मिलने लगेगी ब्लड कंपोनेंट की सुविधा

भदोही (संजय सिंह). जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर महराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में ब्लड डोनेट किया, साथ ही ब्लड कंपोनेंट मशीन व हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। कहा, रक्तदान न सिर्फ किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है, बल्कि इसका रक्तदाता के शरीर पर लाभकारी प्रभाव होता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान करने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर की समस्या, मोटापा, मानसिक स्वास्थ्य में लाभकारी होता है। उन्होंने कहा कि हर पल किसी न किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है। ईश्वर ने आपको दूसरों की जीवन रक्षा का वरदान दिया है, जरूरतमंदों के जीवन रक्षा के लिए मानवता की सेवा के महापर्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान रुपी जीवनदान दें। 

जिलाधिकारी ने ब्लड कंपोनेंट मशीन का अवलोकन कर जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ब्लड में बहुत सारे कंपोनेंट होते हैं, जिन्हें सेपरेट कर अलग किया जाता है। डेंगू की स्थिति में ब्लड में प्लेटलेटस कम होने पर एलाइजा टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। होल ब्लड से प्लेटलेटस को अलग करने के लिए सेप्रेशन यूनिट बनाया गया है।

मशीन को आपरेट करने के लिए चार टेक्नीशियन/डॉक्टर को ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा गया, जल्द ही ब्लड कंपोनेंट मशीन को ऑपरेट करने के लिए लाइनेंस प्राप्त होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा डेमो दिलाने के बाद जनमानस को यह सुविधा प्राप्त होगी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने परिसर में स्थित हर्बल गार्डन के बारे में जानकारी दी। बताया कि बहुत सारी दुर्लभ औषधियों पौधों जैसे-कचनार, मनोकामिनी, हरश्रृंगार, घृतकुमारी, लौंग, तेजपत्ता, बड़ी इलायची, रूद्राक्ष, पााषाण भेद को लगाया गया है। इनका प्रयोग आमजनमानस चिकित्सकीय उपचार में करते है। जिलाधिकारी ने हर्बल गार्डेन को लगाने व नियमित रूप से देख-रेख करने पर सीएमएस डा. राजेंद्र कुमार की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button