भदोही (संजय मिश्र). मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव सूर्यकांत मिश्र ने शुक्रवार को दर्जनभर फल व छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। अब, यह अति आवश्यक हो गया है कि प्रकृति को बचाने के लिए जनसमूह आगे आए।
विकास खंड डीघ के रैयापुर में स्थित अपने पैतृकआवास पर पौधरोपण करते हुए उन्होंने महासचिव सूर्यकांत मिश्र ने दर्जनभर से अधिक फल व छायादार पौधे लगाए, साथ ही ग्रामीणों से पौधरोपण का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, जिससे हम सभी का वर्तमान और आने वाली पीढ़ी का भविष्य प्रदूषण मुक्त रहे। कहा कि इस चराचर जगत में वृक्ष ही एक ऐसा तत्व है, जो सिर्फ देता है, लेता नहीं।
इसीलिए हम सभी वृक्ष को देवता की संज्ञा देते हैं। वृक्ष की पूजा करते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भवानी मिश्र, समीर नाइक, यज्ञ नारायण मिश्र, पवन शुक्ल, शारदा गौतम, राजू शर्मा, गोपाल मिश्र आदि उपस्थित रहे।