शिक्षक ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर लगाया सनसनीखेज आरोप। घटना के वक्त शिक्षक अपने तैनाती वाले स्कूल में कर रहा था ड्यूटी
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव में बिजली कर्मियों पर एक शिक्षक ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोपित है कि ड्यूटी के वक्त बिजली कर्मियों की टीम उनके कमरे में दाखिल हुई। बिजली को बाईपास कर उसका वीडियो बनाया और उसके कमरे में रखी सोने की जंजीर, 12 हजार रुपया नगदी पार कर दिया।
शिक्षक केद्वारा एसओ कोरांव को दी गई तहरीर में बताया गया है कि इस पूरे मामले की सीसीटीवी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है। पेशे से शिक्षक जितेंद्र कुमार ने एसओ को दी गई तहरीर में बताया कि वह नगर पंचायत कोरांव में जीवन रेखा नर्सिंग होम के ठीक सामने लेडियारी रोड पर रहते हैं। मौजूदा समय में वह मिर्जापुर में कार्यरत हैं और अवकाश पड़ने पर अपने घर आते-जाते हैं।
जितेंद्र कुमार का आरोप है कि बुधवार (21 अगस्त, 2024) को दोपहर 1:00 बजे कुछ बिजलीकर्मी उनके मकान में बिना अनुमति के घुसे और बिजली की केबल को काटकर उसे बाईपास करके उसका वीडियो बनाया। इसके उपरांत मकान का ताला तोड़कर सोने की जंजीर व 10-12 हजार रुपये, जो कमरे में रखा, उसे उठा ले गए। यह जांच और चोरी की घटना उस समय घटी, जब वह ड्यूटी पर मिर्जापुर में था।
इसके बाद बिजली कर्मियों ने जितेंद्र कुमार के मोबाइल पर फोन किया और बिजली काटे जाने की जानकारी दी और कहा कि बाईपास बिजली का वीडियो बनाया गया है। इस सूचना पर जबवह घर पहुंचा तो उसके मकान का ताला टूटा मिला। सामान बिखरा था। इसके अलावा सोने की चेन व पैसा गायब था।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसके मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सभी बिजली कर्मियों की करतूत उनके कैमरे में रिकार्ड हो गई है। जितेंद्र कुमार ने विजयराज, मारकंडेय यादव, अजय श्रीवास्तव, भीमराव, संतोष चौधरी व एक अज्ञात को नामजद करते हुए तहरीर दी है। इस तहरीर के बाद बिजली कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्य़वाही की जाएगी।
One Comment