राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान के निधन पर प्रयागराज में शोक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजा महमूदाबाद (Raja Mahmudabad) मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान (Mohammad Amir Mohammad Khan) के निधन पर प्रयागराज के अदबी व मज़हबी रहनुमाओं ने शोक जताया है। शोकसभा आयोजित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मदरसा अनवार उलूम में मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी की क़यादत में शोकसभा हुई, जिसमें मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने उन्हें खिदमते दीन मुबीईन ए इस्लाम में ओलमा-ए-आमलीन की हर ऐतबार से पुश्त पनाही फरमाने वाली अज़ीम शख्सियत बताया।
मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी ने उन्हें मैदाने मर्सिया ख्वानी के लिए मिसाले शहसवार, अदब, तारीख फिक़ाह, फलसफा जैसे कलाम पर गहरी नज़र रखने वाले मोदबर व मुफक्किर क़रार दिया। मौलाना आमिरुर रिज़वी ने कहा, प्रदेश की कई नामी इमारतों व रियासत के मालिक और पचास हज़ार करोड़ से ज़्यादा की दौलत के सरमाया निगार एक सादगी भरी जिंदगी गुज़ारने और क़ौमों मिल्लत के लिए हमदर्दी रखने वाली शख्सियत के मालिक थे राजा साहब।
महिला आरक्षण बिल पास होना महिलाओं की बड़ी जीतः कीर्तिका अग्रवाल |
देवरिया कांड दोहराने की धमकी देते हुए गिराई दीवार, दहशत में परिवार |
उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने राजा महमूदाबाद (Raja Mahmudabad) के निधन पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि राजा मोहम्मद अमीर महमूदाबाद से वर्ष 1985 व 1989 तक महमूदाबाद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे। लंबी बीमारी के बाद अस्सी साल की उम्र में बुधवार को इस दुनिया कूच कर गए। उनकी नमाज़ ए जनाज़ा में बड़ी संख्या में लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों के ओलमाओं समाजी लोगों के साथ तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने महमूदाबाद पहुंच कर शोक जताया।
मेरा मालिक तो कोई और है, न जाने कौन खाद-बीज डालकर चला जाता है! |
धोखेबाज ने दो बार बेची एक ही जमीन, संदेह के घेरे में रजिस्ट्री कार्यालय |
राजा महमूदाबाद Mohammad Amir Mohammad Khan उर्दू, अंग्रेजी, अरबी, तारीख, साइंस, दुनियावी, सियासत, इतिहास पर बेहतर पकड़ रखते थे। उनके निधन पर प्रयागराज की विभिन्न तंज़ीमों, अदबी व मज़हबी रहनुमाओं ने शोक व्यक्त किया है। अंजुमन हाशिमया के मशहद अली खां, खाकान सिब्तैन, यासिर सिबतैन, अंजुमन अब्बासिया के वक़ार हुसैन, डा. अबरार, अंजुमन नक़विया के हसन नक़वी व रौनक़ सफीपुरी, हाजी मंज़र कर्रार, शफक़त अब्बास पाशा, नजीब इलाहाबादी, शकील अब्बास, अरशद नक़वी, मोहम्मद अहमद गुड्डू, बाक़र नक़वी, सैय्यद अज़ादार हुसैन, रज़ा हसनैन, बशीर हुसैन, असद हुसैन, हसन रिज़वी, मिर्ज़ा काज़िम अली, शेरु भाई, हुसैन अब्बू आदि ने शोक जाहिर किया है।