घटना की सूचन पर डायल 112 की टीम ने किया था मौका मुआयना
प्रयागराज. कोरांव थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 27 जून की रात बेखौफ चोरों ने कटर से दरवाजा काटकर लाखों रुपये के जेवरात, नगदी, कीमती कप़ड़े व अन्य सामानों पर हाथ साफ करदिया। भुक्तभोगी ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। 112 की टीम आई और मौका मुआयना कर लौट गई। इसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर कोरांव पुलिस को दी, लेकिन अभी तक चोरी का केस नहीं लिखा जा सका है।
कोरांव थाना क्षेत्रके लकनपुर निवासी जोगेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. महाबली सिंह ने कोरांव पुलिस को प्रेषित प्रार्थनापत्र में बताया है कि 27 जून, 2024 की रात चोरों ने दरवाजे को कटर सेकाटकर लाखों के सामान पर हाथ साफ करदिया है।
भुक्तभोगी के मुताबिक चोरों ने 11500 रुपये नगद, सोने का एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, सोने का बाला, सोने की अंगूठी समेत कीमती कपड़े व अन्य सामान परचोरों ने हाथ साफ किया है। अगले दिन खोजबीन के दौरान मकान से कुछ दूरी पर कुछ सामान फेंका हुआ पाया गया। मामले की तहरीर 28 जून को दी गई, पर अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया।