प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सस्ते गल्ले की दुकान से प्रति माह राशन लेने वाले कार्डधारकों को 30 जून, 2024 से पहले अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए बारा तहसील के आपूर्ति निरीक्षक एनके यादव ने बताया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तमाम त्रुटियों में स्वतः सुधार हो जाएगा और वितरण व्यवस्था आसान होगी।
आपूर्ति निरीक्षक एनके यादव ने बताया कि शासन से प्राप्त आदेश के अनुसार 30 जून, 2024 के पहले समस्त कार्ड धारक मुखिया और कार्ड में अंकित सदस्य अपनी ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें। आपूर्ति निरीक्षक एनके यादव ने बताया कि ई-केवाईसी करते समय जहां परिवार के मुखिया को मोबाइल नंबर देना भी अनिवार्य है, वहीं ई-केवाईसी समय पर कराने से कार्ड धारक को खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी तरह के असुविधा नहीं होगी।
बताया गया कि राशन कार्ड लाभार्थियों के डाटा बेस में सीटेड आधार नंबर का समुचित वेलिडेशन नहीं है, जिसकी वजह से खाद्यान्न वितरण में समस्या आ रही है। इसलिए माह जून से ही ई-केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ समस्त कार्ड मोबाइल नंबर से भी जुड़ जाएंगे। समस्याओं से बचने के लिए समस्त कार्ड धारक अपने दुकानदार से मिलकर के ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित कराएं।