पत्थर की खदान से दो और शव बरामद, पीएम ने जताया शोक, आर्थिक मदद की घोषणा
आइजोल (the live ink desk). पूर्वोत्तर भारतीय राज्य मिजोरम के हनहथियाल जिले के मौदढ़ गांव में पत्थर की खदान सोमवार को ढह गई थी। इस हादसे के बाद चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन के दौरान 8 लोगों का शव बरामद किया गया था। अब इसी क्रम में दो और शव बरामद (Two more dead bodies recovered) किए गए हैं। इसके साथ ही इस हादसे में कुल मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः पत्थर की खदान से आठ शव बरामद, Mizoram में हुआ था हादसा
यह भी पढ़ेंः मनोहर दास नेत्र चिकित्सालयः आज, 130 बरस का हो गया हूं मैं
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने हताहत हुए लोगों और घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया है- मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने मिजोरम में पत्थर की खदान गिरने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹200000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मिजोरम में खदान ढहने की यह दर्दनाक घटना सोमवार को दोपहर 3:00 के करीब हुई थी। उस वक्त 8 लोग मारे गए थे। राहत और बचाव कार्य के दौरान दो और लोगों का शव बरामद हुआ, जिससे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।