अवधताज़ा खबरराज्य

आजादी के आंदोलन का प्रमुख केंद्र था प्रयागराजः केशवप्रसाद मौर्य

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारंभचंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह (100वीं वर्षगांठ) के अवसर पर शुक्रवार को अभिलेख प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) एवं जिला प्रशासन द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम का आगाज डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम ने शहीद अमृत वाटिका में पौधा लगाया। संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी के क्रांतिकारियों के त्यागको समर्पित दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी व स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के ही दिन हमारे महान क्रांतिकारियों ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर अपना जीवन दांव पर लगाते हुए लुटेरे अंग्रेजों के खजाने को लूट लिया था, जिससे आजादी के आंदोलन को बल मिला था। मैं ऐसे वीर बलिदानियों व महापुरूषों को नमन करता हूं।

‘‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा और बच्चा-बच्चा राम है’’ का उल्लेख करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि जिस स्थान पर हमें आजादी देने वाले भारत माता के वीर-सपूत शहीद हुए, वह माटी हमारे लिए चंदन के समान है और उसे हम अपने माथे पर लगाते हुए सादर प्रणाम करते है।

प्रयागराज आजादी के आंदोलन का केंद्र था। इस धरती पर आजादी एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े-बड़े निर्णय हुए है। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महान क्रांतिकारियों के मुकदमों को लड़ने वाले पंडित मदन मोहन मालवीय, आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा को हम प्रयागराज की धरती पर देखते हैं।

केशव मौर्य ने एसआरएन परिसर में विधायक निधि से 10 लाख रूपये से शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने मंडलायुक्त से शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में उनकी प्रतिमा के बगल में कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी व अन्य आयोजनों के लिए स्थाई व्यवस्था कराने के लिए कहा।

15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा फहराने कीअपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि राष्ट्रीय पर्व एवं राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले की स्मृति में यदि कोई कार्यक्रम हो, तो हम भारतवासी एकजुट होकर उसमें शामिल हों। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

इसके पूर्व काकोरी शताब्दी महोत्सव की शुरूआत शहीद स्मृति यात्रा से की गई। कार्यक्रम में जीजीआईसी,  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कालेज और ज्वाला देवी की छात्राओं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एनसीसी, स्काउट एंड गाइड द्वारा यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया।

मंच का संचालन डा. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार ने किया। पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने अतिथियोंक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद केशरीदेवी पटेल, एमएलए गुरु प्रसाद मौर्य, डा. बीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, राजेंद्र मिश्र, अश्विनी पटेल, अंगद पटेल, कविता पटेल, विनोद प्रजापति समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button