आधी रात झाड़ियों में बना रहे थे तमंचा, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित असलहा और उपकरण बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए असलहा बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की तो मुठभेड़ हो गई। मौके से सात निर्मित, तीन अर्द्ध निर्मित तमंचा और भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुआ है। एक आरोपी की पहचान रत्नेश और दूसरे की पहचान गोलू, निवासी मेहंदीपुर, पिपरी, कौशांबी के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ऐसा रंग में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः घर के सामने से गायब हुई लड़की, नाराज लोगों ने लगाया जाम
पुलिस अधीक्षक नगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान ग्राम सफदरगंज में ईंट भट्ठे के पास कुछ लोगों की मौजूदगी और असलहा बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर उन्होंने पुलिस थाने की फोर्स के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की तो मौके पर झाड़ियों में कुछ लोग बैठे थे और आग जल रही थी।
जब पुलिस टीम आगे बढ़ी तो वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक लग गई। इस पर उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की तरफ से गोली चलाए जाने के बाद थाने की टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा। थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए SRN ले जाया गया है। उसकी पहचान रत्नेश उर्फ नेकलेस पुत्र रामचंद्र के रूप में हुई है। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में असलहा और बनाने का उपकरण बरामद बरामद हुआ है। रात हुई मुठभेड़ की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। मौके से एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।