प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने जोन 6 और जोन 2 में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे सीलकर दिया है। जोनल अधिकारी ने बताया कि जोन 6 में आराजी संख्या 568क (रंगपूरा, फाफामऊ) में पूनम यादव पत्नी रामकिशन यादव के द्वारा अवैध निर्माण करवाया गया था।
इसी तरह रंगपूरा में ही उपरोक्तआराजी पर राहुल यादव पुत्र स्व. दिग्विजय सिंह के द्वरा अवैध निर्माण करवा लिया गया था। अतिरिक्त भवन निरीक्षक एसपी सिंह, सुपरवाइजर व पीडीए की प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में दोनों निर्माणों को सील किया गया।
इसी तरह जोन 2 के उपजोन 2ई में भवन निरीक्षक कुंवर आनंद ने अपनी प्रवर्तन टीम के साथ डा. एसएम अब्दुल हसन के द्वारा करवाए गए अवैध निर्माण को सील किया है। डा. एसएम अब्दुल ने खुल्दाबाद, रोशनबाग में अवैध तरीके से शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण करवाया था।