ग्राम पंचायत पूरेमनोहर के खेल मैदान, ग्राम ज्ञानालय व पंचायत सचिवालय का जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बुधवार को ग्राम पंचायत पूरेमनोहर के खेल मैदान, ग्राम ज्ञानालय और पंचायत सचिवालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जमीन बेहद ऊर्जावान है। युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है। भदोही के युवा खेल और पढ़ाई में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। भदोही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्मार्ट विलेज की संकल्पना साकार हो रही है। गांव में एक ही जगह युवाओं को सारी सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि देश में तमाम ऐसे राज्य हैं, जहां गांव से पलायन बिल्कुल रुक गया है। सरकार की नीतियों और सोच की वजह से सारी सुविधाएं गांव स्तर पर ही मिल रही हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार भी गांव को अधिक से अधिक वित्तीय सहायता देकर ग्राम पंचायतों में विकास के माध्यम से सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। युवाओं के पास आज असीमित संभवानाएं उपलब्ध हैं। वह अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का उपयोग कर जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बड़े शहरों और कोचिंग संस्थानों में जाने की आवश्यकता नहीं। अब सरकार की नीति और सोच के जरिए सारी सुविधाएं गांव में उपलब्ध हो रही हैं।
योजनाबद्ध तरीके से मारी गई थी गोली, महिला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार |
UP: टाउनशिप नीति 2023 मंजूर, उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा |
जिलाधिकारी ने कहा कि भदोही के तमाम युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। जिसमें शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, ज्योति सिंह चौहान, श्याम मिलन बिंद आदि शामिल हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में सुविधाओं का लाभ लेकर अच्छी तैयारी कर अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम ज्ञानालय में स्मार्ट टीवी और अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मोबाइल पर समय देने के बजाय अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। ग्राम ज्ञानालय में आप जितना अधिक समय देंगे, वह आपके जीवन और भविष्य के लिए उतना बेहतर होगा।
41 दुकानों में हुई स्वच्छता की जांच, खाद्य विभाग ने दिया प्रमाण पत्र |
भदोही के 29वें स्थापना दिवस सपा आयोजित करेगी कवि सम्मेलन और मुशायरा |
मोबाइल पर अत्यधिक समय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बन रहा है। समाज में आजकल एकाकीपन का दौर बढ़ रहा है। पर, खेलकूद के जरिए हम इस सामाजिक दूरी को कम कर सकते हैं। बच्चे खेल के बहाने आपसी तालमेल बढ़ेगा पाएंगे। खेल से उनका मानसिक विकास और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। जिलाधिकारी ने ग्राम ज्ञानालय, ओपेन जिम, वॉलीबॉल मैदान, कुश्ती अखाड़ा, रनिंग ट्रैक, क्रिकेट नेट, स्टोर रूम, शौचालय और अन्य दूसरी सुविधाओं का भी अवलोकन किया। क्रिकेट पिच पर अभ्यास भी किया। ग्राम प्रधान अनिल सिंह की तारीफ़ करते हुए विकास कार्यों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जनपद में कम से कम 75 खेलकूद के मैदान तैयार हो जाएंगे। जबकि 250 ग्राम ज्ञानालय भी लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह, डीपीआरओ राकेश यादव, बीडीओ आलोक पांडेय, एडीओ पंचायत मनोज मौर्य, वीडीओ अशोक पांडेय, राजमणि पांडेय उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रभुनाथ शुक्ल ने किया।