नारेपार के पंप हाउस निर्माण में लगाई जा रही दोयम दर्जे की ईंट
नारेपार में हो रहा ओवरहेड टैंक, पंपहाउस और बाउंड्री वाल का निर्माण
भदोही (संजय मिश्र). केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन कार्यदाई संस्थाओं की मनमानी आज भी चरम पर है। इसकी बानगी देखनी हो तो विकास खंड डीघ के नारेपार ग्रामसभा के देखी जा सकती है, जहां पर ओवरहेड टैंक की स्थापना में जमकर मनमानी की जा रही है।
राष्ट्रीय स्वजल धारा मिशन के तहत नारेपार में बन रहे ओवरहेड टैंक, पंप हाउस एवं बाउंड्रीवाल निर्माण में घोर अनियमितता की जा रही है। ग्रामीण दिनेश सिंह, रामबहादुर, महेंद्र प्रताप, देवेंद्र प्रताप, आशाराम और राज बहादुर ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनूरूप नहीं है।
भारी पड़ी लापरवाही और गैरहाजिरीः जिला स्तरीय तीन अफसरों का वेतन रुका |
60-70 बीघा सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, प्रधान ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार |
एक नंबर ईंट के बजाय दो नंबर ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। बालू सीमेंट में गड़बड़ी है। यहां तक कि जमीन का प्रस्ताव साढ़े पांच बिस्वा का है, लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा साढ़े चार बिस्वा जमीन पर ही निर्माण कराया जा रहा है, जो कि भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी शीघ्र जांच कराते हुए मानक के अनुसार निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है।
Police Encounter: 40 मुकदमों के आरोपी कुख्यात सत्यभान के पैर में लगी गोली |
अपाचे से छिनैती करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तारः तीन जिलों की सात घटनाओं का खुलासा |