वनस्पति और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा कल और परसों
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई वनस्पति और जंतु विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित करदी गई है। वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर एवं बीएससी तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं की वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 12 जून, 2023 को सुबह दस बजे से होगी।
समय एवं बैच के अनुसार परीक्षाएं वनस्पति विज्ञान विभाग में संपन्न होगी। इसी क्रम में जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. लक्ष्मी यादव ने बताया कि जंतु विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा बीएस-सी तृतीय वर्ष की 12 जून को दोपहर 12:30 बजे से होगी, जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 13 जून को संपन्न कराई जाएगी।
सभी छात्राएं अपने प्रवेश पत्र फाइल, हरबेरियम चार्ट, रिकॉर्ड एवं प्रोजेक्ट के साथ महाविद्यालय में संबंधित विभाग में संपर्क करें। अनुपस्थित होने की दशा में दोबारा प्रायोगिक परीक्षा संभव नहीं होगी।