पूर्वांचल

नगर पंचायत सुरियावाः भाजपा ने विनय चौरसिया पर जताया भरोसा

भाजपा ने नौ नगर पालिका और 20 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की सूची जारी की

भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नौ नगर पालिका और 20 नगर पंचायतों की सूची जारी कर दी है। भदोही जनपद की नगर पंचायत सुरियावां से भाजपा ने समाजसेवी विनय चौरसिया को अपने प्रत्याशी घोषित किया है। सुरियावां से विनय चौरसिया को टिकट दिए जाने की सूचना मिलते ही कस्बावासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और बधाई देने वालों का तांता लग गया।

दोपहर बाद विनय चौरसिया के बधाई देने वालों का हुजूम उनके आवास पर पहुंचने लगा। समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विनय चौरसिया को देखते ही समर्थकों के साथ-साथ मतदाताओं ने भी ‘विनय भैया जिंदाबाद’ के नारे से स्वागत किया। कस्बावासियों का उत्साह और प्रेम देख विनय चौरसिया ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया।

प्रयागराज और गाजीपुर से आए थे जमीन कब्जा करवाने, राइफल-पिस्टल संग 15 गिरफ्तार
Nikay Chunav-2023: सातवें दिन अध्यक्ष पद के 19 दावेदारों ने भरा पर्चा
लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
Umesh Pal के परिवार का प्रत्येक सदस्य मेरे पारिवारिक सदस्य की तरहः केशव मौर्य

बधाई देने वालों में अशोक जलान, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन शिद्दीकी रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, अवधेश रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button