भदोही (राजकुमार सरोज). 12 वर्षीय बेटे की एक मां पड़ोसी युवक पर फिदा हो गई है। प्रकरण का खुलासा तब हुआ, जब सुबह पत्नी अपने बिस्तरपर नहीं थी। खोजबीन शुरू हुई तो वहपड़ोसी के घर मिली। पड़ोसी के घर से निकलते ही विवाहिता ने पति से का, उसने पड़ोसीसे शादी कर ली है। यह प्रकरण सुरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
लगभग 36 साल की पत्नी के द्वारा युवा पड़ोसी से शादी करने की बात कहते हुए पूरे गांव में बखेड़ा खड़ा होगया। मजमा लग गया। सूचना पर पुलिस भी आई।
दरअसल, गांव की एक विवाहिता गर्मी कीवजह से छत पर सोई थी, जबकि उसका पति और 12 वर्षीय बेटा मकान केबाहर सोया था। इसी बीच रात किसी समय विवाहिता पड़ोसी युवक के घर में चली गई। पड़ोसी युवक की आयु 18 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
इधर, सुबह होने पर पति ने पत्नी को आवाज लगाई, कोई जवाब नहीं मिलने पर वह छत पर गया और आसपास खोजबीन करने लगा। पति तलाश में जुटा ही था, इस बीच पड़ोसी पड़ोसी के घर से निकली और कहा कि उसने पड़ोसी युवक से शादी कर ली है। अब, वहउसी केसाथ रहेगी।
यह बात इतनी तेजी से गांव में फैली कि ग्रामीणों का मजमा लग गया और दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। खबर लगी तो सुरियावां थाने प्रभारी निरीक्षक रामनगीना यादव भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो विवाहिता, उसके पति और प्रेमी को लेकर थाने गए। थाने में भी काफी देर तक विवाहिता को समझाने का प्रयास किया गया, फिरभी विवाहिता अपने प्रेमी केसाथ जाने की जिद करती रही, जबकि प्रेमी ने थाने में शादी की बात से इंकार कर दिया।
प्रेमी के द्वारा शादी की बात से मना कर देने पर पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी का शांतिभंग में चालान कर दिया और विवाहिता को उसके पति के साथ घर भेज दिया।
2 Comments