पूर्वांचलराज्य

चुनाव ड्यूटी में लगे सुरक्षाबलों को समझाई गई जिम्मेदारी

प्रेक्षक, जिलाधिकारी और एसपी ने पैरामिलिट्री फोर्स को किया ब्रीफ, पुलिस की सहूलियत के लिए मोबाइल एप के बारे में दी गई जानकारी

भदोही (संजय सिंह). लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने केलिए पैरामिलिट्री फोर्स को गुरुवार को आवश्यक जानकारी दी गई। प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने समस्त पुलिस व केंद्रीय बल को ब्रीफ किया।

ब्रीफिंग के दौरान चुनाव में लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कर्तव्य निर्वहन के संबंध में अवगत कराया गया और बताया गया कि उनकी सहूलियत केलिए मोबाइल एप विकसित किया गया है, इस दौरान एप के संचालन की जानकारी दी गई, साथ ही ड्यूटी के दौरान आवश्यक संपर्क नंबर भी साझा किए गए।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अभिसूचना तंत्र को निरंतर सक्रिय रहने, वोटर्स को डराने-धमकाने की घटना पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई। इसके अलावा सादे कपड़े में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। मतदान के दिन शराब/ बीयर की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। थाना प्रभारी इनकी चेकिंग करते रहेंगे।

गैरजनपदों से आई अतिरिक्त फोर्स, वाहनों को एलाट किए गए नंबर

भदोही. भदोही में छठवें चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए 24 मई कोपोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 24 मई को पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट कैंपस से रवाना होंगी। जनपदीय सीमाओं पर पुलिस-प्रशासन की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर गैर जिलों से अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है।

लोकसभा चुनाव पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद से संपन्न करवाया जाएगा। कलेक्ट्रेट कैंपस से पोलिंग पार्टी की रवानगी केलिए ईवीएम व चुनाव सामाग्री का वितरण कलेक्ट्रेट कैंप से किया जाएगा, इसके लिए विधानसभावार टेबल जोन संख्या में बांट दिया गया है और पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए वाहनों को पार्किंग में विधानसभावार खड़ा कर उन्हे भी नंबर एलाट करदिया गया। मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल हेल्थ की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर अगर मोबाइल या कैमरा पाया जाता है तो इसके लिए संबंधित मतदान टीम के साथ- साथ क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और एआरओ जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button