ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

अनावश्यक बहानेबाजी कर समस्याओं को न लटकाएं, भरोसा टूटता हैः डा. विनोद बिंद

विकास और जनहित की समस्याओं को लेकर एक साथ बैठे सांसद, विधायक और अफसर

भदोही (संजय सिंह). जनपद के विकास एवं जनहित में समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को जनपद के जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने एक साथ बैठक की। सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने कहा, जन समस्याओं का समाधान अविलंब करें। अनावश्यक हीलाहवाली से लोगों का भरोसा टूटता है। इसलिए शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें, उन्हें लटकाएं नहीं। सभी को न्याय और सम्मान पाने का हक है।

खरीफ की बुवाई के दृष्टिगत किसानों को बिजली, पानी, खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कीजाए। विभागाध्यक्षों से कहा कि यदि अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं तो उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए।

195 करोड़ की लागत से जापान मॉडल पर आधारित कनहेरी, बभनौटी औराई में निर्मित पावर हाउस निर्माण अविलंब पूरा करवाएं। सांसद ने नवीन कारागार के लिए ली गई जमीन के मुआवजे की जानकारी ली। पुरानी तहसील ज्ञानपुर में गेस्ट हाउस (डाक बंगला) निर्माण की भी जानकारी ली। गोपीगंज में ओवरब्रिज के शुरूआती स्थल के पास हो रहे जलजमाव को सही करवाने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा, सभी थानों पर अनावश्यक रूप से बाहरी लोग न बैठने पाएं, सभी थानेदार न्यायसंगत कार्य करें।

जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने दुर्गागंज-कुढ़वा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत की मांग उठाई। इस पर डीएम ने अविलंब पुलिया निर्माण का निर्देश संबंधित को दिया। विधायक दीनानाथ भाष्कर ने दिव्यांग, विधवा, निराश्रित पेंशन एवं पारिवारिक लाभ में विलंब से कार्यवाही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

किसान दुर्घटना बीमा के तहत सर्पदंश, आकाशीय बिजली, दीवार/पेड़ गिरने, एक्सीडेंट में किसानों की मृत्यु होने पर समय से मुआवजा देने का निर्देश दिया। विधायक ने जन्म प्रमाणपत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों के विलंब से जारी किए जाने और वरासत के लंबित मामलों पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने मत्स्य पालन का पट्टा देने, नलकूपों का जलस्तर नीचे जाने, उगापुर औराई में नवनर्मित आईटीआई का उद्घाटन करवाने की बात कही। विधायक ने रामपुर घाट और डेंगुरपुर घाट पर पक्का पुल के निर्माण पर बल दिया।

मेडिकल कालेज के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर जमीन व इन्वेस्टमेंट प्राइवेट व्यक्ति करेगा। कोर्स संचालन, फीस आदि सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी।

इस बैठक में एससीएसटी वर्ग के लिए बने हास्टल, भदोही-गोपीगंज की बिजली व्यवस्था, पीएचसी- सीएचसी में एंटी वेनम की अनुपलब्धता की जानकारी दी गई।

अधिशाषी अधिकारी नलकूप के निलंबन का आदेश

भदोही विधायक जाहिद बेग के प्रतिनिधि जईम बेग ने भदोही के कुछ कस्बों में जलभराव की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बीड़ा की समस्याओं के साथ विद्युत कटौती की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निदान का आश्वासन दिया। बैठक में नलकूल विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नलकूप के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने व स्पष्टीकरण देने के साथ ही निलंबित करने के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया।

किसानों को बांटे गए मिलेट्स और प्याज के बीज

इसी क्रम में उप निदेशक कृषि डा. अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को मिलेट्स अनाज का थैला एवं जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को निशुल्क प्याज के बीज का वितरण किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन, सीडीओ शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम वीरेंद्र मौर्य, शिवनारायण सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button