ताज़ा खबर

माघ मेलाः 2019-20 की भीड़ को आधार मानकर की जाएगी आगामी माघ मेले की तैयारी

मंडलायुक्त ने रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर भीड़ प्रबंधन के लिए प्लान बनाने का दिया निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). माघ मेला 2022-23 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए माघ मेलों से सीख लेते हुए कुछ आवश्यक निर्णय लिए गए, जिसके तहत माघ मेला 2022-23 की भीड़ प्रबंधन संबंधित सभी तैयारियां 2019-20 के माघ मेले में आई भीड़ को बेस मानते हुए की जाएंगी। मंडलायुक्त ने रेलवे विभाग को विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन संबंधित निर्णय भी उसी को ध्यान में रखते हुए लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः चार सचिव सस्पेंड, चार एडीओ सहकारिता समेत छह का वेतन रुका

यह भी पढ़ेंः तहसीलों के दस बड़े बकाएदारों का बैंक खाता सीज करने का फरमान

मंडलायुक्त ने रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर माघ मेले की भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत एक नॉर्मल अथवा एक कंटीजेंसी प्लान तैयार करने का भी प्रस्ताव दिया है। जिसमें दोनों ही विभागों के अधिकारी संयुक्त सिग्नेचर कर प्लान का सत्यापन करेंगे। कमिश्नर ने जिलाधिकारी को वॉलिंटियर्स की एक बड़ी टीम तैयार कराने का भी निर्देश दिया है जिससे कि पुलिस एवं सिविल डिफेंस के अतिरिक्त इन वॉलिंटियर्स का इस्तेमाल मेला क्षेत्र, रेलवे स्टेशन व अन्य शहरी इलाकों में भीड़ प्रबंधन के लिए किया जा सके।

उन्होंने इन वॉलिंटियर्स का 100-100 व्यक्तियों का ग्रुप तैयार कर उनका ओरिएंटेशन कराने के भी निर्देश दिए हैं। इन सभी वॉलिंटियर्स को कार्य के पश्चात जिला प्रशासन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  इनके चिन्हीकरण के लिए इन्हें “क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूं टी-शर्ट” पहनाने का सुझाव भी मंडल आयुक्त द्वारा दिया गया है।

इसी क्रम में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के साथ-साथ इस बार शहर के विभिन्न स्थानों में भी साइनेज लगाए जाएंगे। शहरी एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कलर कोटेड साइनेज लगाने का भी प्रस्ताव है। इन सभी कलर कोडेड साइनेज को रेलवे द्वारा प्रयोग किए जा कलर कोडेड साइनेज को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Shraddha Murder Case: कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि, मांगा इंसाफ

यह भी पढ़ेंः डायट प्रयागराजः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया टीचिंग लर्निंग मैटेरियल का निर्माण

स्नान के उपरांत भारी मात्रा में श्रद्धालुओं के तीर्थाटन के लिए अयोध्या एवं अन्य स्थानों में जाने की प्रथा को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने अयोध्या एवं विंध्याचल मार्ग के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की भी बात की है परंतु यह निर्णय आई हुई भीड़ को देखते हुए उसी समय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रेलवे के अधिकारियों से सभी स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, मेला क्षेत्र में दो टिकट काउंटर बनाने, स्टेशन के आसपास रैन बसेरा का इंतजाम करने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने रेलवे स्टेशनों की फीड पुलिस के साथ साझा करने, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को मेला संबंधित जानकारी के बारे में ट्रेनिंग देने पर जोर दिया। बैठक में माघ मेले से पहले सभी रेलवे स्टेशनों के आस-पास से तथा नवाब युसूफ रोड से एंक्रोचमेंट हटाने पर भी चर्चा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button