9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 9-13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन
देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिकाः पीएमजी कृष्ण कुमार
वाराणसी (संजय मिश्र). डाक विभाग (post office), देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है। जो कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। यह, एक ऐसा संगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशों तक पहुंचने में भी हमारी मदद करता है। पूरे विश्व में 9 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस‘ (international postal day) मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम ‘पोस्ट फॉर प्लेनेट‘ (post for planet) है। यह जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र (Varanasi Zone) के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav) ने बताया कि इसी क्रम में 9-13 अक्टूबर तक भारत में ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह‘ मनाया जाएगा और हर दिन -एक उत्पाद या सेवा विशेष पर फोकस किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः
बताया कि इसके तहत 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस (World Post Day), 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस (financial empowerment day), 11 अक्टूबर को फिलेटली दिवस: आज़ादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेशन (Philately Day: Freedom’s Amrit Festival Celebration), 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस (mail and parcel day), 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस (antyodaya day) मनाया जाएगा।
इसलिए मनाया जाता है विश्व डाक दिवसः पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav)ने बताया कि विश्व डाक दिवस का उद्देश्य विश्वभर में लोगों के दैनिक जीवन, व्यापार और सामाजिक तथा आर्थिक विकास में डाक की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ‘एक विश्व-एक डाक प्रणाली‘ की अवधारणा को साकार करने के लिए 9 अक्टूबर, 1874 को ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन‘ (Universal Postal Union) की स्थापना बर्न, स्विटजरलैंड (Bern, Switzerland) में की गई थी, जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके।
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी और एसपी को देखते ही भावुक हुए घरवाले
भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र (India the first Asian nation) था, जो एक जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में संपन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस स्थापना दिवस को ‘विश्व डाक दिवस‘ के रूप में मनाने के लिए घोषित किया गया।
आयोजन में शामिल किए जाएंगे स्कूली बच्चेः पोस्टमास्टर जनरल यादव ने बताया कि डाक सप्ताह के दौरान डाक सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जाएगा। वहीं डाक सेवाओं की कार्य-प्रणाली को समझने केलिए स्कूली बच्चों द्वारा डाकघरों का भ्रमण, फिलेटली क्विज, स्टैंप डिजाइन एवं ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, सेमिनार, वर्कशॉप, उत्कृष्टता के लिए डाक कर्मियों का सम्मान, कस्टमर मीट, बचत सेवाओं, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उत्पादों इत्यादि को लेकर हर जिले में वित्तीय सशक्तिकरण मेलों का आयोजन किया जाएगा।