The live ink desk. सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को तेज रफ्तार मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी है। यह हादसा पश्चिमबंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (कटिहार मंडल) में हुआ है। मालदा से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच में खड़ी थी, इसी दरम्यान पीछे से आई मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
तूफानी रफ्तार में हुए हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां हवा में उठ गईं और एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। हादसे में 200 से अधिक लोगों के घायल होने का अनुमान है। कई लोग काल कवलित भी हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन के साथ ही मेडिकल वैन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंबित चल रही थी। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा इस हादसे की फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्मपर शेयर की जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भेजे जाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से भी मौके पर एक टीम भेजी गई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर राहत-बचाव कार्य़ चालू हो गया था। बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा था।
2 Comments