ताज़ा खबरपूर्वांचलभारतराज्य

Train Accident in Gonda: बेपटरी हुई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, चार यात्रियों की मौत

The live ink desk. गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई। एक्सप्रेस से कई कोच पटरी से उतरकर पलट गए हैं। यह हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। प्राथमिक सूचना में कुल चार यात्रियों के निधन की खबर सामने आ रही है। हालांकि, मानवीय क्षति की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार ने मौके पर राहत-बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है। घटनास्थल पर आपदा राहत, जिला -पुलिस प्रशासन के साथ-साथ रेलवे की भी टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इस हादसे दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 15904 डिब्रगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को दोपहर गोंडा-बस्ती के बीच स्थित झिलाही रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ गाड़ी डिरेल हो गई और कई डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए। हादसे के बाद यात्रियों में मची  चीख-पुकार से आसपास के लोग मदद केलिए दौड़ पड़े।

कुछ बोगियों का शीशा तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया। सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन भी मदद के लिए पहुंच गया। ट्रेन से निकाले गए घायलों को नजदीकी हास्पिटल के अलावा जिला अस्पताल और रेलवे के हास्पिटल भेजा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी होते ही तत्काल राहत-बचाव कार्य करने और यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

हादसे की सूचना के बाद रेलवे की राहत टीम के साथ-साथ एसडीआरएफ (SDRF) भी मौके पर पहुंच गई है। रेलवे ने इस हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर (गोंडा- 8957400965, लखनऊ- 8957409292, सीवान-9026624251, छपरा-    8303979217 और देवरिया सदर-8303098950) जारी किया है।

जिलाधिकारी गोंडा ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर एसएसपी गोंडा के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, रेलवे के अधिकारियों की टीम मौजूद है। राहत-बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button