जिले में प्रधान के तीन, बीडीसी के एक और ग्राम पंचायत सदस्य के 27 पद खाली
भदोही (संजय सिंह). जनपद में रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 22 जुलाई को नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। जबकि 23 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच व 24 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लेने का मौका रहेगा।
डीईओ ने बताया कि 24 जुलाई को ही नाम वापसी के बाद दोपहर तीन बजे से प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। रिक्त सीटों के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में छह अगस्त को मतदान और आठ अगस्त को मतगणना करवाई जाएगी और मतगणना समाप्त होने पर उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
विकास खंड सुरियावां के अबरना और मरदनशाहपुर में ग्राम प्रधान का पद रिक्त चल रहा है। सुरियावां में ग्राम पंचायत सदस्य के भी आठ पद रिक्त हैं। इसी क्रम में विकास खंड डीघ में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक-एक पद (ग्राम पंचायत गांधी) रिक्त है। डीघ में ग्राम पंचायत सदस्य के तीन पद खाली चल रहे हैं।
इसी क्रम में विकास खंड औराई में ग्राम पंचायत सदस्य के आठ, ज्ञानपुर में चार, भदोही विकास खंड में दो और अभोली में दो पद रिक्त चल रहे हैं। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से प्रधान व बीडीसी पद के लिए दावेदारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।