चौरी और सुरियावां से धरे गए वारंटी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गिरफ्तारी के लिए चलाए ज रहे अभियान के क्रम में आज चौरी और सुरियावां थाने की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 16 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है। चौरी थाने के सब इंस्पेक्टर रामेश्वर नाथ यादव द्वारा धारा 323, 504 व 3(1) एससी/एसटी एक्ट के वारंटी अभियुक्त शेषधर पुत्र हरिनारायण (निवासी सरवतखानी, चौरी) को ग्राम सरवतखानी से गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह क्षेत्र के महुआपुर से दो लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूलः राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध
दूसरी तरफ सुरियावां थाने के दरोगा संतोष कुमार राय द्वारा धारा 363, 366, 376 व पाक्सो एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्त रामनरायन प्रजापति पुत्र सुक्खु प्रजापति (निवासी बेला, सुरियावां) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।इसके अतिरिक्त सुरियावां कस्बे से तीन लोगों का शांतिभंग में चालान भेजा गया है। जबकि मर्दनशाहपुर से भी एक चालान हुआ है। इसी क्रम में भदोही थाना क्षेत्र से आठ और औराई से दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने की ललही छठ की पूजा