‘विकास पुस्तिका’ गिनाएगी योगी सरकार की सालभर की उपलब्धियां
सभी विभागाध्यक्ष विधानसभावार प्रगति विवरण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएः डीएम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा ‘विकास पुस्तिका’ का प्रकाशन करवाया जा रहा है। इस पुस्तिका के लिए वर्तमान सरकार की उपलब्धियों, नये कीर्तिमानों की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उपलब्धियों को विधानसभावार जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों को पिछले कार्यकाल और दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की प्रगति व विशेष कार्यों का विवरण, फोटोग्राफ सहित 22 फरवरी तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है। जिन विभागों की सूचना निर्धारित अवधि में प्राप्त नहीं होगी, इसके लिए संबंधित विभाग का मुखिया जिम्मेदार होगा।
यह भी पढ़ेंः साफ करने के बहाने बाइक सवार उचक्कों ने उड़ाया सोने का जेवरात
यह भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स टूर्नामेंटः बैडमिंटन में टीएमयू मेडिकल कालेज की खिताबी जीत