तीन दिसंबर को प्रतिभा दिखाएंगे दिव्यांग, तैयार हो रहा मैदान
दिव्यांगों की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मैदान की साफ-सफाई में जुटे सहायक अध्यापक विवेक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आगामी 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में होना सुनिश्चित किया गया है। इस प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे।
यह भी पढ़ेंः नहीं सुधर रहे वाहन चलाने वाले, पुलिस ने 600 लोगों का काटा चालान
यह भी पढ़ेंः कीटनाशक में भी मिलावट, चार दुकानदारों को कृषि विभाग ने थमाई नोटिस
इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिए उक्त स्थल की साफ-सफाई व टैªक निर्माण हेतु ज्ञानपुर विकास खंड के कम्पोजिट विद्याय भगवास के शिक्षक विवेक कुमार पूरी तन्मयता से लगे हुए है। रविवार को श्री श्रीवास्तव उक्त कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर साफ-सफाई के साथ ट्रैक की साफ-सफाई का कार्य कराया।
गौरतलब हो कि ब्लाक स्तर पर आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के चयनित बच्चे 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस पर इसमें भाग लेंगे। इस संबंध में शिक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मैदान पर पहली बार आयोजित होने खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु मैदान की साफ-सफाई आवश्यक है। इस लिए मेरे द्वारा मजदूर लगवाकर मैदान की साफ-सफाई के साथ ट्रैक का निर्माण करवाया जा रहा है।