भदोही (विष्णु दुबे). ‘पेड़ बचाओ-पेड़ लगाओ’ अभियान के तहत बैंक आफ बड़ौदा की शाखा औराई के द्वारा शनिवार को समाजसेवी ऋषि शुक्ल को पीपल का पेड़ देकर सम्मानित किया गया।
बैंक आफ बड़ौदा की शाखा औराई के प्रबंधक पीयूष मौर्य ने बताया कि एक मुहिम चलाकर सम्मानित नागरिकों, पुलिसकर्मी व अधिकारियों को विभिन्न प्रकार का वृक्ष भेंटकर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्रांच की क्षेत्राधिकारी चारु अग्रवाल द्वारा समाजसेवी व युवा भाजपा नेता ऋषि शुक्ल को पीपल का पेड़ देकर सम्मानित किया गया है।
ऋषि शुक्ल ने कहा कि हम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। सभी लोग पौधा लगाएं और उसका संरक्षण जरूर करें, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण दे सकें। कहा कि जागरूकता के कमी के कारण वृक्षों की संख्या काफी कम हो गई है। इसलिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा।