पूर्वांचल

आधी रात कास्मेटिक की दुकान में लगी आग, दो घंटे तक निकलती रहीं लपटें

सौंदर्य प्रसाधन के साथ कपड़ा, जूता, चप्पल समेत 35 हजार रुपया नगद भी जला

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से करीब दो घंटे बाद बुझाई जा सकी आग

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर में बुधवार की रात आग लगने से एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। रात के दूसरे पहरलगी आग से आसपास केलोग भी सहमे रहे। तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में लाखों रुपये के सामान के साथ-साथ 35 हजार रुपये नगद भी जलकर राख हो गया।

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बिहरोजपुर के रहने वाले प्रदीप निषाद गांव में ही अनूप मिश्र के मकान में किराए पर उक्त दुकान का संचालनपिछले एक दशक से करते आ रहे थे। भाड़े के कमरे में प्रदीप निषाद कास्टेमिट के सामानों के साथ-साथ कपड़ा, जूता-चप्पल आदि भी बेचते थे।

सुरियावां में बीमार बनाने का पूरा इंतजामः पीने को मिल रहा ‘नाली’ का पानी
बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, मामा घायल

मंगलवार की रात प्रदीप निषाद ने अपनी दुकान साढ़े नौ के आसपास बंद की थी। इसके बाद वहघर चले गए। रात के दूसरे पहर डेढ़ बजे किसी ने फोन करके प्रदीप निषाद को बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी और स्वयं मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में मौके पर तमाम लोग जमा हो गए और लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, सफलता नहीं मिलने पर फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।

तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग की लपटें शांत होतीं, दुकान में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ चुका था। प्रदीप निषाद ने बताया कि दुकान में किसी ने रंजिशन आग लगाई है। घटना की जानकारी के बाद डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई थी। बिहरोजपुर गांव में हुई इस आगजनी की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से मिले जिलाधिकारी, सम्मानित कर साझा किया छात्र जीवन का अनुभव
शार्ट सर्किट से बांस की कोठ में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
Malaysia में फंसे मुलायम को वतन ले आई भदोही पुलिस, बेटे को देख परिजनों के छलके आंसू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button