घर और प्रतिष्ठानों पर फहराएं आन, बान और शान का प्रतीक तिंरगा
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपदवासियों से की अपील, सूचना विभाग के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना विभाग के एलईडी प्रचार-प्रसार वाहन को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डीपीआरओ राकेश यादव, डीएसओ सीमा सिंह, डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में मनाया जा रहा है। 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान का वृहद स्तर पर एलईडी वैन से प्रचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जनपद में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएः प्रदीप शुक्ल
जिलाधिकारी ने भदोहीवासियों से आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा लहराए। इससे प्रत्येक जनपदवासियों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना और स्वतंत्रता के प्रतीकों को सम्मान का भाव पैदा होगा।
जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान में जनपद के व्यापक स्तर पर सभी माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर भदोहीवासियों के दिलों में राष्ट्र भक्ति के रंग में रंगने की तथा हर घर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सुरियावां थाने का वांछित चोर गिरफ्तार, मोबाइल व साइकिल बरामद
उन्होंने बताया कि एलईडी वैन जनपद की तीनों तहसील के समस्त विकास खंडों व नगर निकायों सहित प्रमुख स्थलों, चौराहों पर प्रचार वाहन हर घर तिरंगा की अपील के साथ देश भक्ति के तरानों से लोगों को रूबरू कराएगा। प्रचार वाहन द्वारा देश की स्वाधीनता में आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को रेखांकित करते हुए अगले 25 सालों में भारत की संपूर्ण, आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया है।