गंगा घाट पर मिला किशोर का कपड़ा और मोबाइल, गंगा में तलाश जारी
भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के भवासानाथ घाट पर शुक्रवार को एक किशोर का मोबाइल और कपड़ा पाया गया है। गंगा में डूबने की आशंका पर उसकी तलाश गंगा में की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किशोर का कोई पता नहीं चल पाया था।
जानकारी के मुताबिक कोइरौना थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार, सीतामढ़ी का रहने वाला मोहित चौबे (16) पुत्र स्व. लाल साहब चौबे शुक्रवार की शाम पांच बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह नहाने जा रहा है। लगभग एक घंटे तक जब वह लौटकर घर नहीं आया तो परिजनों ने मोहित के मोबाइल पऱ फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर परिजन लगातार फोन कर रहे थे। दूसरी तरफ गंगा नदी के भवासानाथ घाट पर बज रहा मोबाइल आसपास मवेशी चरा रहे लोगों ने उठाया और परिजनों को बताया कि यह मोबाइल और कुछ कपड़ा गंगा घाट पर पड़ा हुआ है। यह जानकारी मिलते ही परिजनों केपैरों तले जमीन खिसक गई।
साड़ी गले में फंसी थी और पीठ पर पत्थर था, घर से 600 मीटर के फासले पर मिला शव |
नहर में स्नान करते समय डूबी किशोरी, युवती ने गंगा में लगाई छलांग |
अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन रोते-बिलखते हुए गंगा घाट पर पहुंच गए। सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय चरवाहों ने बताया कि घाट पर कुछ कपड़ा और एक मोबाइल पड़ा था, जिस पर बार-बारफोन आ रहा था। दूसरी तरफ कोइरौना एसओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को मोहित की तलाश में गंगा मेंउतारा, पर समाचार लिखे जाने तक मोहित का कोई सुराग नहीं लग सका था।
मोहित दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। घर के बड़े बेटे के साथ अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि जिस वक्त मोहित यहां आया था, उस दौरान घाट खाली था और किसी ने उसे गंगा में नहाते हुए भी नहीं देखा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
तस्करी, जालसाजी के दो अभियुक्तों पर लगा गैंगस्टर
भदोही. गो तस्करी, फर्जी आधार कार्ड व अंगूठा क्लोन बनाकर जालसाजी करने के मामले में दो अंतरराज्यीय अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। इस गिरोह के खिलाफ भदोही, जालौन, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी में आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि गो तस्करी, फर्जी आधार कार्ड व अंगूठा क्लोन तैयार कर रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो पेशेवर अपराधियों जमशेद खान पुत्र शमीम खान (निवासी नरउद्दीन, शहीद फुलवरिया, कैंट वरुणा, कमिश्नरेट वाराणसी) और इरफान पुत्र सरवर अंसारी (निवासी गढ़ी, थाना चंदवक, जौनपुर) के खिलाफ धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।