पूर्वांचल

संचारी रोग नियंत्रण अभियानः लापरवाही पर 14 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रुका

जिलाधिकारी ने दिया स्पष्ट संदेश, लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्यवाही

भदोही. एक से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग (Communicable Disease) नियंत्रण अभियान की जिलाधिकारी गौरांग राठी ने समीक्षा की। गौरांग राठी ने झाड़ियों की कटाई, जल निकासी, नाली की सफाई और माइक्रोप्लान के अनुसार संतोषजनक कार्य न पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को 14 ग्राम पंचायत सचिवों का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया।

नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि योजना के सफल क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही पाए जाने पर अनुशानात्मक कार्यवाही के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।

 साकार हो रहा सपना, भदोही में होगा एल्युमिनियम केबल और कंडक्टर का उत्पादन
भाकियू का धरना टंडन वन में जारी, सीएम से मिलने जा रहे किसानों को प्रशासन ने रोका

जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कुल 14 ग्राम पंचायत सचिवों-विकास खंड डीघ के संजय सिंह चौहान वारीपुर, मवैया थान सिंह, सुजीत विश्वकर्मा डीघ, जीतेंद्र कुमार त्यागी बालीपुर, गुलाब सरोज केवटाही, औराई की अर्चना पाल जाठी महथुआ, जीतेंद्र कुमार हुसैनीपुर, दिनेश कुमार गंभीरसिंहपुर समधाखास, अनुपम द्विवेदी सरौली, सायर, उगापुर, प्रशांत कुमार भैसहटा, भदोही के अरूण चतुर्वेदी अमिलौरी, मनिकपट्टी, महेश सिंह डीह कोईरान, विनोद गुप्ता बरदहा, विनय कुमार गोहिलाव का माह जुलाई का वेतन रोक दिया गया है।

उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को सख्त निर्देशित किया कि निर्धारित माइक्रोप्लान के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्य को करना सुनिश्चित करें। औचक निरीक्षण में संचारी रोग नियंत्रण कार्य में योजना मुताबित कमी या लापरवाही दृष्टिगत होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रतियोगी छात्रों को डीआईओ ने पढ़ाया इतिहासः कहा- मेहनत का कोई तोड़ नहीं
जल जीवन मिशनः जगह-जगह सड़क खोदकर भाग निकले ठेकेदार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button