विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भदोही जनपद को मिला चौथा स्थान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास एजेंडा कार्यक्रमों (development programs) के प्रभावी क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में भदोही को चौथा स्थान (Bhadohi district got fourth place) प्राप्त हुआ है। भदोही द्वारा विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शासन के कार्यान्वयन विभाग द्वारा जारी विकास एजेंडा कार्यक्रम की माह सितंबर 2022 की रैंकिंग के संदर्भ में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि पूरे प्रदेश में भदोही ने 97.60 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है।
Read Also: नोडल अफसरों की मौजूदगी में बांटा जाए खाद्यान्नः गौरांग राठी
Read Also: Pratapgarh: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जारी सूची में विंध्याचल मंडल निर्धारित सूचकांक में 90.75% के साथ नौवें स्थान पर है। विंध्याचल मंडल के अन्य जिले मिर्जापुर की रैंकिंग 45 व सोनभद्र 52 है।
जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में लगे सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है।