शहरी के सापेक्ष कस्बाई मतदाताओं ने दिखाई जागरुकताः मतदान में नगर पंचायतें अव्वल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत को लेकर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरुक करने का बहुत प्रयास किया। वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले लगातार जागरुकता अभियान चलाया गया। रैलियां निकाली गईं। विभिन्न टोलियों के जरिए मतदाताओं के घर-घर जाकर जागरुक करने का प्रयास किया गया, लेकिन इसका असर जिले के शहरी क्षेत्र से ज्यादा कस्बाई क्षेत्रों में देखने को मिला।
गुरुवार को हुए मतदान के बाद जिले की सातों निकायों में मतदान प्रतिशत के मामले में नगर पंचायतें सबसे आगे हैं, जबकि नगर पालिका क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है। नगर पालिका भदोही में सबसे कम 54.49 फीसद मतदान हुआ है तो दूसरी तरफ नगर पालिका गोपीगंज में 64.06 फीसद वोटिंग हुई है। यह संख्या नीचे से दूसरे स्थान पर है।
दूसरी तरफ मतदान में नगर पंचायत ज्ञानपुर 71.99 फीसद वोटिंग के साथ पहले, नगर पंचायत खमरिया 67.45 फीसद मतदान के साथ दूसरे और नगर पंचायत घोसिया 66.68 फीसद वोटिंग केसाथ तीसरे स्थान पर है। इसके बाद नगर पंचायत सुरियावां 66.40 फीसद मतदान के साथ चौथे, नगर पंचायत नई बाजार 64.85 फीसद मतदान के साथ पांचवे नंबर पर है। इसके बाद नगर पालिका क्षेत्र का नंबर आता है।
नगर पंचायत में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। इस दौरान पूरे जनपद में सुबह नौ बजे तक 9.37 फीसद, पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.14 फीसद, दोपहर एक बजे तक 34.52 प्रतिशत, तीसरे पहर तीन बजे तक 44.84 प्रतिशत, शाम पांच बजे तक 54.84 प्रतिशत और मतदान समाप्त होने तक 60.19 फीसद वोटिंग हुई।