डीएम ने कक्षा कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही बच्चों से की बातचीत
भदोही (अनंत कुमार गुप्त). विकास खंड भदोही के कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के बच्चे नये शैक्षिक सत्र में स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे। प्रत्येक कक्ष में प्रापर तरीके से लगी डेस्क-बेंच और लर्निंग बाई डूइंग उपकरणों से सुसज्जित स्मार्ट क्लास का जिलाधिकारी विशाल सिंह ने गुरुवार को उद्घाटन किया।
कंपोजिट विद्यालय पहुंचने पर बीईओ चंद्रशेखर आजाद और प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी की आगवानी की। स्मृति चिन्ह भेंट किया तो बच्चों ने तालियां बजाई। स्मार्ट कक्षा कक्ष का उद्घाटन करने केपश्चात विशाल संह ने प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण भी किया और स्मार्ट टीवी व उपकरणों को देख शिक्षकों से उसके संचालन के बारे में जानकारी ली। बच्चों से सवाल पूछे।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर संचारी रोगो के रोकथाम एवं स्वच्छता पर चलाए जा रहे अभियान की चर्चा की। छात्रा पोलोमी के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए। छात्र लक्ष्य कुमार प्रचेता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और शिवम पाल और अंकुश यादव ने निपुण भारत मिशन पर जानकारी दी।।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता, बागवानी, बच्चों के खेल, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर हेडमास्टर आशीष कुमार सिंह की सराहना करते हुए बच्चों को ईमानदारी के साथ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय परिवार द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान कल्लूराम यादव, घनश्याम यादव, सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह, संजय कुमार कुशवाहा, चंद्रभूषण मिश्र, सूर्यभूषण पटेल, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अनिल महतो, रवींद्र बच्चन, जयप्रकाश पटेल, सुशील कुमार सिंह, राजू यादव, मैना देवी यादव, ऊषा देवी मौजूद रहीं।