भदोही (संजय सिंह). साइबर सेल ने ई-कामर्स कंपनी फ्लिप कार्ट से हुए अनधिकृत लेनदेन के मामले का निपटारा करते हुए 22,924 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करवाए।
साइबर अपराध के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में साइबर सेल को एक शिकायत मिली। भदोही थाना क्षेत्र के राजपुरा-3 निवासी ज्ञानेश कुमार ओझा पुत्र चिंतामणि ओझा ने बताया कि बीते 24 जुलाई को मोबाइल नंबर पर लगातार ओटीपी आने के बाद स्वतः फ्लिपकार्ट एप पर 20000 रुपये व 2924 रुपये (कुल 22924 रुपये) का अनधिकृत लेनदेन हुआ है।
साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा आवेदन पत्र का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित ई-कॉमर्स एप प्रबंधन से संपर्क स्थापित किया और ज्ञानेश ओझा के खाते में 22,924 रुपये वापस कराया।
साइबर सेल प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने बताया कि साइबर क्राइम का शिकार होने पर साइबर हेल्प लाइन नंबर-1930 व जनपद की साइबर क्राइम सेल/थाना से तत्काल संपर्क करें, जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गई धनराशि को वापस कराया जा सकें।