अवधताज़ा खबरराज्य

प्रतापगढ़ में मदरसा संचालक की हत्या के बाद उग्र हुई भीड़ः ADG और IG पहुंचे जेठवारा

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कुंडा कोतवाली क्षेत्र में ग्रामप्रधान की गला रेतकर हुई हत्या की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शनिवार की सुबह जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में मदरसा संचालक की लाठी-डंडे सेपीटकर हत्या कर दी गई। यह हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर की गई है।

जानकारी के मुताबिक जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर में मदरसा के संस्थापक व वर्तमान में कादीपुर के मदरसा के संचालक रहे मौलाना फारूक (60) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के ही एक मकान के सामने पाया गया।

घटना कीजानकारी होते ही एसपी सतपाल अंतिल के साथ जिलाधिकारी संजीव रंजन भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन बुलडोजर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे और शव नहीं उठाने दिया। इसी दरम्यान भीड़ ने आरोपियों के मकान पर पथराव किया और पुलिस कोभी इस प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सोनपुर गांव में कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी को तैनात कर दिया है। तकरीबन पांच घंटे चले हंगामे के बाद मदरसा संचालक का शव उठाने को परिजन राजी हुए।

एडीजी, आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की टीम ने डीएम संजीव रंजन,  एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी पश्चिमी संजय राय, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता के घटनास्थल का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।

तनाव के मद्देनजर सोनपुर में दो कंपनी पीएसी तैनात

एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा गांव की ही एक महिला व चार पुरुषों के खिलाफ तहरीर दी गई है। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गई है। मौके पर समीपवर्ती आठ थानों की फोर्स के साथ-साथ दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button